Skip to main content

Phone Khareedne se Pahle jaan le ye 7 jaroori tips


1. Price

सबसे पहले तो प्राइस की तरफ बढ़ते हैं तो ये जो प्राइस पॉइंट है आम तौर पर हम लोग उसे बढ़ा लेते हैं अगर 15,000 का  बजट होगा तो 17 या 18,000 कर लेते हैं लेकिन आम तौर पर हमें अपनी बजट को नहीं बढ़ाना चाहिए उसका सबसे बड़ा कारण है आप एक डेढ़ साल से ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करने वाले हो और एक डेढ़ साल में बहुत सारी चीजें स्मार्टफोन की बदलेंगी अगर आप अपना  बजट अभी बढ़ाते हो या फिर बहुत महंगा फ़ोन खरीदते हो तो आप 1 साल के बाद सोचिए जब पूरी तरह से स्मार्टफोन की दुनिया बदली होगी क्योंकि क्योंकि इतने सारे फास्ट नए प्रोसेसर जा रहे हैं रैम बढ़ रहा है स्क्रीन साइज बढ़ रहा है नई नई  टेक्नोलॉजी आ रही है तो बहुत सारी  चीजे बदल चुकी होंगी, एक से डेढ़ साल में  स्मार्टफोन इंडस्ट्री में । 
दूसरी बात आप को इस बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए कि आप किस चीज़ के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है के कॉलिंग के लिए, पिक्चर क्लिक करने के लिए, गेम्स खेलने के लिए या फिर मल्टीटास्किंग करने के लिए, इन सब बातों को ध्यान में रखकर और अपने बजट को ध्यान में रखते हुए सही डिसीजन का निर्णय लेना चाहिए। 

2. Screen Size

सबसे पहले स्मार्टफोन में आपको देखना चाहिए स्क्रीन साइज आजकल 3.5 इंच चार इंच 4.5 इंच 4.75 इंच  5 - 6 इंच के, उससे भी बड़े होते हैं 7 इंच के भी  होते हैं । स्मार्टफ़ोन तो आज कल हर साइज में आता है लेकिन आप क्या कम्फर्टेबल फील करते हो, क्या आप पॉकेट में ज्यादा देर रख कर घूमते हो, अगर  वो छे इंच का होगा तो पॉकेट में रखना बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाता है दूसरा आप वन हैन्ड ऑपरेशन बहुत ज्यादा करते हो, अगर वन हैंड  ऑपरेशन होगा तो फाइव इंच बेस्ट है, आपके हाथ थोड़े छोटे हो तो अगेन फाइव इंच इस बेस्ट लेकिन अगर नॉर्मल एवरेज हैन्ड है या थोड़ा बड़ा हाथ है तो 5.5 इंच वाला स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा  जो ठीक ठाक से  फोन्स है वो 5.5 इंच के ही होते हैं । बेसिकली क्योंकि जब टाइपिंग करते हैं तो स्क्रीन ज्यादा छोटी नहीं होती है और आराम से वो पॉकेट में भी चला जाता है दो हाथ से आप ऑपरेट भी कर सकते हैं।

3. Screen Resolution

अब बात करते है स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन की अगर आप आउट डोर्स बहुत ज्यादा फ़ोन को इस्तेमाल करते हैं और बाहर तेज रौशनी में ज्यादा होते है तो आपको कम से कम  फुल एचडी स्क्रीन तो लेनी ही चाहिए क्योंकि उसे कलर ब्राइट होते है। सूरज की ज्यादा रौशनी में आपको स्क्रीन दिखती नहीं है तो ब्राइटनेस बहुत ज्यादा बढ़ाना पड़ता है तो वो प्रॉब्लम आपको अगर आपने फुल एचडी या क्वाड एचडी स्क्रीन ली तो प्रॉब्लम नहीं आएगा अगर बहुत ज्यादा आप आउटसोर्स इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन जरूर देखिए ।

4. Processor

प्रोसेसर अभी अच्छे हो गए है फॉर एग्ज़ैम्पल Snapdragon का जो 821 या 835 जो अभी One Plus वगैरह में है वो इतने अच्छे प्रोसेसर्स है उसका कभी भी प्रॉब्लम नहीं होगा, Snapdragon का 832 भी होगा तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है Mediatek का एक्स 25 प्रोसेसर लेट से होगा तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है ये बहुत अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ होते है आराम से मल्टिपल प्रोसेसेस हैंडल कर सकेंगे तो इतना ज्यादा डिफरेंट 35 भी चाहिए ऐसे नहीं है ए 2821 प्रोसेसर भी बहुत अच्छे हैं तो आपको उस हिसाब से देखिए उस फ़ोन के पास सिर्फ इतना पता कीजिए कि वो जो प्रोसेसर होगा वो 1 साल पहले लॉन्च तो नहीं हुआ 1 साल से या उससे ज्यादा लॉन्च कर हुआ रहेगा तो आपने वो प्रिफर नहीं करना चाहिए जो भी प्रोसेसर लेटेस्ट लॉन्च थे हाइट वाले प्रोसेसर्स वो आप जरूर देखिए।

5. Calling

अगर आप बहुत ज्यादा calling करते हैं अपने फ़ोन के ऊपर तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए समझो आपके पास JIO का फ़ोन है free कॉलिंग हैं तो Volte जरूर देखिएगा बहुत सारे लोग फ़ोन ले लेते हैं फिर पूछते है जिओ का सिम नहीं चल रहा है, ऐसा इसलिए होता है की उसने Volte फीचर नहीं है, उसमें तो Volte आप जरूर देखिए ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है सिर्फ जिओ ही नहीं अभी बाकी सब भी जैसे एयरटेल भी Volte technology पे आने वाले उसकी वजह से अगर आप कहेंगे फ़ोन लेंगे तो volte  जरूर लीजिएगा दूसरी बात बोलती फ़ोन भी होगा लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते है बाहर के देश में या इधर भी बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो एक जरूर देखें कि कौन सी frequency  सपोर्ट करता है for example One Plus5 32 frequency  सपोर्ट करता है जो ऑल ओवर वर्ल्ड में चलती है तो वो जो चीज़ है  800 Megahertz 900, 1820, 120, 300 जो जिस होम नेटवर्क में हैं या जिधर आप जाने वाले हैं उस टेलीकॉम नेटवर्क के frequency देखिए और वो क्रॉस चेक कीजिए की आपका जो नया फ़ोन जो आप लेने वाले हैं वो सपोर्ट करते हैं ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है बहुत सारे लोग निग्लेक्ट करते हैं और उसकी वजह से उनको प्रॉब्लम होती है।

6. Selfie

आजकल Selfie का राज़ चल रहा है बेसिकली कैमरा बहुत इम्पोर्टेन्ट हो गया हर एक स्मार्टफोन ब्रैंड देखिए वो कैमरा पे बहुत ज्यादा concentrate कर रहे हैं अगेन वनप्लस का कैमरा बहुत अच्छा है, Iphone हमेशा से बहुत सारे दूसरे भी   सेल्फी से सेंट्रल कैमरा ला रहे हैं मतलब जिओनी हो ओप्पो विवो हो इन्होंने बहुत सारे फ़िल्टर कैमरा चलाएं बेसिकली  रीज़न ये है कि कैमरा है ये बहुत इम्पोर्टेन्ट बात हो गई है youngsters और इवन जो मॉड्यूल स्मार्टफोन यूजर्स है उनके सारे पिक्चर्स क्लिक करते हैं इसमें मैं एक बात आपको बताना चाहूंगा जो बात ये प्रचलित है कि आज इतने ज्यादा  मेगापिक्सेल उतना ज्यादा अच्छा है ये बात गलत है, आप  मेगापिक्सल मत देखिए अगर आपका 8-megapixel का या 6-megapixel का भी कैमरा होगा कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन उसका ऐप पर एक चर मतलब ऑफ स्टॉक ए ऑफ 2.0 जितना कम होगा उतना अच्छा मतलब जितना ज्यादा लाइट आएगा उतना ज्यादा क्लियर पिक्चर आएगा तो आप कैमरा टेस्ट कीजिए और रिव्युस पढ़िए कैमरा के कुछ बिफोर यू मेक ए डिसीजन 25 30 फ़ोन अगर आप कैमरा इम्पोर्टेन्ट है तो वो तो मेगापिक्सेल के चाहिए उसका कैमरे का कैमरा है एक्चुअली कैश का है उसके कलर्स कितने अच्छे है और  मोडल क्या है, अवेलेबल है कि नहीं मैनुअल मोड है कि नहीं सो प्रोफेशनल मोटर्स को बोलना आप इसमें आप कैप्चर सेटिंग शटर प्राइवेट यूज़ कर सकते हैं तो ये आप कैमरा में देखिये मेगा पिक्सल पर मत जाइए। 

7. Battery

आपके स्मार्टफोन में कम से कम 3500 mah बैटरी होनी ही चाहिए क्योंकि इससे कम बैटरी मैं आपका फ़ोन ज्यादा देर नहीं चलने वाला है 3500 mah बैटरी में कम से कम 1 दिन फ़ोन आराम से चल जाता है नॉर्मल कॉलिंग टेक्स्ट मैसेजेज भेजने के लिए और कुछ विडियोज देखने के लिए 3500 mah की बैटरी पर्याप्त है इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि आपके स्मार्टफोन में कम से कम 3500 बैटरी होनी चाहिए तथा एक खास बात को ध्यान में रखना चाहिए अपने स्मार्टफोन को रात भर चार्जिंग में लगाकर न छोड़ें उससे बैटरी का जीवन कम हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

How to link mobile number with Aadhaar ?

Link Mobile number with Aadhaar  How to link mobile number with Aadhaar ? Nowadays, this is a very common question that  generally people's ask that how they could link their mobile number with aadhaar card. Here I'm going to tell you that how you could link your mobile number with aadhaar card very easily. To link your mobile number with aadhaar just follow the easy steps:- First open your browser and visit UIDAI site. After that just hover your cursor on My Aadhaar section. Go to aadhaar services and select Verify E-mail/Mobile number. After that put your adhaar number or mobile number. after sometime you will receive an otp on your registered mobile number. Just put OTP which you have received in your registered mobile number or e-mail and confirm. After doing this much visit to your near by Jan-seva kendra or  registered enrolment centers with all your documents. There may be possibility that your biometrics should be done at near by enrolment center. Documents r...

Cyber cafe near me

Cyber cafe near me and free Consultation Are you searching for a Cyber cafe near you? Yes, so you are at right place, 'CYBER HOME'  here we provide online cyber services for you without visiting any of the near by cyber service centre.                     CYBER HOME (online cafe) is an online business service which provides you a facility to get your cyber work done by staying at your home as well as free cyber cafe consultation.  You just need to visit our business site. CLICK HERE  . Mail us Whatsapp Follow our social media accounts:- Facebook Instagram Telegram

Geography / Solar System

✔ Universe  The universe in commonly defined as the totality of everything that exists, including all physical matter and energy, the planets, stars, galaxies and the contents of intergalactic space. The study of universe is known as Cosmology . Cosmology-cosmos (universe) + logos (science) The universe has no limit. ✔ Galaxy A galaxy is a vast system of billions of stars, which also contains a large number of gas clouds (mainly of hydrogen gas) and dust, isolated in space from similar systems. There are about 100 billion galaxies (10 galaxies) in the universe, and each galaxy has, on an average, 100 billion stars (10" stars). So, the total number of stars in the universe is 10 to the power 22 stars. The Milky Way Galaxy is the home of the Ea...