1. Price सबसे पहले तो प्राइस की तरफ बढ़ते हैं तो ये जो प्राइस पॉइंट है आम तौर पर हम लोग उसे बढ़ा लेते हैं अगर 15,000 का बजट होगा तो 17 या 18,000 कर लेते हैं लेकिन आम तौर पर हमें अपनी बजट को नहीं बढ़ाना चाहिए उसका सबसे बड़ा कारण है आप एक डेढ़ साल से ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करने वाले हो और एक डेढ़ साल में बहुत सारी चीजें स्मार्टफोन की बदलेंगी अगर आप अपना बजट अभी बढ़ाते हो या फिर बहुत महंगा फ़ोन खरीदते हो तो आप 1 साल के बाद सोचिए जब पूरी तरह से स्मार्टफोन की दुनिया बदली होगी क्योंकि क्योंकि इतने सारे फास्ट नए प्रोसेसर जा रहे हैं रैम बढ़ रहा है स्क्रीन साइज बढ़ रहा है नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है तो बहुत सारी चीजे बदल चुकी होंगी, एक से डेढ़ साल में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में । दूसरी बात आप को इस बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए कि आप किस चीज़ के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है के कॉलिंग के लिए, पिक्चर क्लिक करने के लिए, गेम्स खेलने के लिए या फिर मल्टीटास्किंग करने के लिए, इन सब बातों को ध्यान में रखकर और अपने बजट को ध्यान में रखते हुए सही डि...
Get all informative materials here